Wednesday 26 October 2016

केसे पता करें कि साढ़ेसाती और ढैय्या

केसे पता करें कि साढ़ेसाती और ढैय्या
एक राशि पर शनि ढाई वर्ष रहता है। शनि जन्म राशि से 12वें भाव, पहले भाव या दूसरे भाव में गोचर करेगा तब साढ़ेसाती होती है। जैसे-इस समय शनि वृश्चिक राशि में शनि भ्रमण कर रहा है। मान लीजिए आपकी राशि तुला है तो तुला से दूसरे स्थान पर वृश्चिक राशि आयेगी। अतः तुला राशि साढ़ेसाती चल रही है। शनि गोचर से 12वें स्थान पर हो तो साढ़ेसाती सिर पर रहेगी, शनि जन्म राशि में हो तो साढ़ेसाती हृदय पर रहेगी और यदि शनि जन्म राशि से दूसरे स्थान में हो तो साढ़ेसाती पैर पर रहेगी। जन्म राशि से शनि चतुर्थ व अष्टम गोचर करे तो शनि की ढैय्या रहेगी। जैसे शनि वर्तमान में वृश्चिक में गोचर कर रहा है और आपकी राशि मेष है तो मेष से आठवें स्थान पर शनि वृश्चिक में गोचर कर रहा है। सिंह से चौथे स्थान पर गोचर कर रहा है यानि मेष और सिंह राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है।

No comments:

Post a Comment